बटला हाउस केस: इंस्पेक्टर मोहन चंद्र शर्मा की 'शहादत' से आरिज की फांसी तक, जानें क्या-क्या हुआ..
NDTV India
अभियोजन पक्ष में सोमवार को सुनवाई के दौरान कहा कि दोषी ने खतरनाक हथियार रखे हुए थे और इन्ही हथियारों से उसने, ड्यूटी निभाते हुए पुलिस वालों पर गोली चलाई, इसी वजह से इंस्पेक्टर मोहनचंद शर्मा की मौत हो गई थी. आरिज़ वर्ष 2008 में दिल्ली ,जयपुर, अहमदाबाद और यूपी की अदालतों में हुए धमाकों का मुख्य साज़िशकर्ता था. इन धमाकों में 165 लोग मारे गए थे .
Batla House encounter case: बहुचर्चित बटला हाउस एनकाउंटर मामले में दिल्ली की एक अदालत ने आरिज खान (Ariz Khan) को फांसी की सज़ा सुनाई है. सियासी हलके में भी चर्चा का विषय रहे इस एनकाउंटर में दिल्ली पुलिस के इंस्पेक्टर मोहनचंद शर्मा शहीद हो गए थे जबकि 2 पुलिसकर्मी घायल हो गए थे. अभियोजन पक्ष में सोमवार को सुनवाई के दौरान कहा कि 'दोषी ने खतरनाक हथियार रखे हुए थे और इन्ही हथियारों से उसने, ड्यूटी निभाते हुए पुलिस वालों पर गोली चलाई, इसी वजह से इंस्पेक्टर मोहनचंद शर्मा की मौत हो गई थी. गौरतलब है कि आरिज़ वर्ष 2008 में दिल्ली ,जयपुर, अहमदाबाद और यूपी की अदालतों में हुए धमाकों का मुख्य साज़िशकर्ता था. इन धमाकों में 165 लोग मारे गए थे और 500 से अधिक घायल हुए थे.More Related News