बजाज ने वेरिएबल वॉल्व टाइमिंग तकनीक पेटेंट कराई, जानें पहले किसे मिलेगी
NDTV India
यह कोई नई बात नहीं है कि बजाज ऑटो पल्सर की नई रेन्ज पर काम कर रही है और इसके साथ कंपनी नई तकनीक के अलावा नए इंजन भी पेश करने वाली है.
बजाज पल्सर भारत में 2001 में लॉन्च की गई थी जिसके बाद से लगातार यह कंपनी के लिए ज़ोरदार प्रदर्शन करती आई है और बजाज की सबसे चहेती बाइक्स में एक है. यह कोई नई बात नहीं है कि बजाज ऑटो पल्सर की नई रेन्ज पर काम कर रही है और इसके साथ कंपनी नई तकनीक के अलावा नए इंजन भी पेश करने वाली है. बजाज ऑटो ने वेरिएबल वॉल्व टाइमिंग के लिए 2019 में पेटेंट दर्ज किया था और अब कंपनी संभावित रूप से आगामी बजाज पल्सर 250 के साथ यह तकनीक उपलब्ध करा सकती है. कंपनी की आगामी ज़्यादा दमदार मॉडल्स के साथ भी Bajaj Auto इस तकनीक का इस्तेमाल करने वाली है तो ट्रायम्फ मोटरसाइकिल के साथ मिलकर बनाई जा रही हैं.More Related News