
बजाज डॉमिनार 250 डुअल टोन एडिशन 3 नए रंगों में किया गया लॉन्च, जानें कीमत
NDTV India
कंपनी ने बाइक के साथ पहले जैसा 248.8cc का सिंगल-सिलेंडर, डीओएचसी इंजन दिया है जो 26.6 bhp ताकत और 23.5 Nm पीक टॉर्क बनाता है. पढ़ें पूरी खबर...
बजाज ऑटो ने डॉमिनार 250 डुअल टोन एडिशन को 3 नए रंगों में लॉन्च कर दिया है. नई बजाज डॉमिनार 250 डुअल टोन एडिशन की एक्सशोरूम कीमत रु 1,54,176 रखी गई है और बाइक को तीन रंगों - रेसिंग रैड और मैट सिल्वर, सिट्रस रश और मैट सिल्वर के अलावा स्पार्कलिंग ब्लैक और मैट सिल्वर में उपलब्ध कराया गया है. कंपनी ने बाइक के साथ पहले जैसा 248.8 सीसी का सिंगल-सिलेंडर, डीओएचसी इंजन दिया है जो 8500 आरपीएम पर 26.6 बीएचपी ताकत और 6500 आरपीएम पर 23.5 एनएम पीक टॉर्क बनाता है.More Related News