
बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर की बुकिंग खुली और अगले 48 घंटे में बंद भी हो गई
NDTV India
बजाज ने कहा कि सप्लाई और उत्पादन के स्थिति का जायज़ा लिया जाएगा जिसके बाद ही कंपनी अगले दौर की बुकिंग लेना शुरू करेगी. जानें कितनी खास है चेतक?
बजाज ऑटो ने चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर की बुकिंग 13 अप्रैल 2021 को सुबह 9 बजे दोबारा शुरू की थी और भारी मांग को देखते हुए कंपनी ने इसे 48 घंटों में ही बंद कर दिया है. कंपनी ने यह बुकिंग पहले आएं पहले पाएं के आधार पर शुरू की थी. बजाज ने कहा कि सप्लाई और उत्पादन के स्थिति का जायज़ा लिया जाएगा जिसके बाद ही कंपनी अगले दौर की बुकिंग लेना शुरू करेगी. बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर को 2020 की शुरुआत में लॉन्च किया गया था और इसे दो वेरिएंट्स - अर्बन और प्रिमियम में लॉन्च किया है जिसमें चेतक अर्बन की पुणे में एक्सशोरूम कीमत रु 1.22 लाख और चेतक प्रिमियम की एक्सशोरूम कीमत रु 1.26 लाख रखी गई है.More Related News