
बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर की बिक्री नागपुर में होगी शुरू, जल्द खुलेगी बुकिंग
NDTV India
स्कूटर में दिलचस्पी रखने वाले नागपुर के ग्राहक कंपनी की वेबसाइट पर चेतक इलेक्ट्रिक के लिए रजिस्ट्रेशन करा रकते हैं. जानें चेतक की एक्सशोरूम कीमत?
बजाज ऑटो बहुत जल्द महाराष्ट्र के नागपुर में चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने वाली है. कंपनी ने हाल में अपने सोशल मीडिया हैंडल के ज़रिए इस खबर की पुष्टि की है और जल्द की चेतक इलेक्ट्रिक की बुकिंग शहर में शुरू की जाएगी. इसी बीच स्कूटर में दिलचस्पी रखने वाले नागपुर के ग्राहक कंपनी की वेबसाइट पर चेतक इलेक्ट्रिक के लिए रजिस्ट्रेशन करा रकते हैं. फिलहाल पुणे और बेंगलुरु में बजाज चेतक इलेक्ट्रिक बेची जा रही है, वहीं 2022 तक कंपनी 22 शहरों में बजाज चेतक की बिक्री शुरू करने का प्लान लेकर चल रही है. कंपनी ने कुछ समय पहले ही ऐलान किया था कि चेन्नई और हैदराबाद उन शहरों में शामिल हैं जहां चेतक इलेक्ट्रिक लॉन्च की जाएगी.More Related News