बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमतों में किया गया ₹ 27,620 तक इज़ाफा
NDTV India
फिलहाल बजाज चेतक पुणे और बेंगलुरु में बिक रही है, लेकिन बजाज ने अपने सोशल मीडिया पर बताया है कि जल्द ही हैदराबाद और चेन्नई में भी बिक्री शुरू होगी.
बजाज ऑटो ने चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमतों में रु 27,620 तक इज़ाफा किया है जिसमें चेतक अर्बन की कीमत रु 24,620 बढ़ाई गई है, वहीं इसके प्रिमियम वेरिएंट की कीमत में रु 27,620 की बढ़ोतरी की गई है. अब बजाज चेतक अर्बन की पुणे में नई एक्सशोरूम कीमत रु 1,42,620 हो गई है, वहीं चेतक प्रिमियम वेरिएंट के लिए अब आपको रु 1,44,620 चुकाने पडेंगे. फिलहाल बजाज चेतक पुणे और बेंगलुरु में बेची जा रही है, लेकिन बजाज ने अपने सोशल मीडिया पर बताया है कि जल्द ही हैदराबाद और चेन्नई में भी इसकी बिक्री शुरू की जाएगी. इसके अलावा बजाज ने कहा है कि 2022 तक इसे भारत के अन्य 22 शहरों में भी उपलब्ध कराया जाएगा.More Related News