बजाज ऑटो ने फ्रीराइडर नाम भारत में ट्रेडमार्क कराया
NDTV India
बजाज ऑटो ने भारत में फ्रीराइडर नाम का ट्रेडमार्क किया है, और यह उन संभावित नामों में से एक है जो कंपनी अपने नए इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर को दे सकती है.
वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय की पेटेंट डिजाइन और ट्रेडमार्क वेबसाइट पर हाल ही में एक लिस्टिंग के अनुसार, बजाज ऑटो ने भारत में 'फ्रीराइडर' नाम दर्ज किया है. लिस्टिंग में कहा गया है कि पुणे स्थित दोपहिया निर्माता ने 1 मार्च, 2021 को ट्रेडमार्क के लिए आवेदन किया था, और इसे 21 जून, 2021 को स्वीकार किया गया है. इस बात के कोई संकेत नहीं हैं कि इस नए नाम का उपयोग किस वाहन के लिए किया जाएगा. हालांकि, अटकलें हैं कि यह बजाज के आगामी इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर का आधिकारिक नाम हो सकता है, जिसके बारे में अफवाह है कि यह एक मोटरसाइकिल है.More Related News