
बजरंग पुनिया की जीत पर उनके परिवार में जश्न, पिता ने कहा ''मेरी छाती चौड़ी हो गई''
NDTV India
बजरंग पुनिया की ओलिंपिक में जीत और कांस्य पदक हासिल करने पर उनके घर में जश्न का माहौल है. उनके पिता बलवान पुनिया ने कहा कि ये कांस्य पदक हमारे लिए गोल्ड से कम नहीं है. चोट के बावजूद बजरंग पुनिया जीते हैं. उन्होंने कहा कि आज सुबह फ़ोन पर बजरंग से बात हुई. बजरंग से मैनें कहा कि तू बहुत अच्छा लड़ा. बजरंग कभी किसी टूर्नामेंट से खाली हाथ नहीं रहा है. अगर चोट नहीं लगी होती तो वह गोल्ड लेकर आता.
बजरंग पुनिया की ओलिंपिक में जीत और कांस्य पदक हासिल करने पर उनके घर में जश्न का माहौल है. उनके पिता बलवान पुनिया ने कहा कि ये कांस्य पदक हमारे लिए गोल्ड से कम नहीं है. चोट के बावजूद बजरंग पुनिया जीते हैं. उन्होंने कहा कि आज सुबह फ़ोन पर बजरंग से बात हुई. बजरंग से मैनें कहा कि तू बहुत अच्छा लड़ा. बजरंग कभी किसी टूर्नामेंट से खाली हाथ नहीं रहा है. अगर चोट नहीं लगी होती तो वह गोल्ड लेकर आता.More Related News