
बजरंग दल कार्यकर्ता की हत्या केस में अब तक 5 गिरफ्तार, BJP विधायक ने की NIA जांच की मांग, कहा- घटना के लिए कांग्रेस जिम्मेदार
ABP News
कर्नाटक के शिवमोगा के भारती नगर इलाके में रविवार रात कार में आए कुछ अज्ञात लोगों ने हर्ष नामक व्यक्ति की चाकू मारकर हत्या कर दी थी.
Bajrang Dal Worker's Death Case: कर्नाटक में बजरंग दल के 28 वर्षीय के कार्यकर्ता की हत्या के संबंध में दो और व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है. समाचार एजेंसी पीटीआई ने पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि इस मामले में पहले ही तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया था और वे शिवमोगा के निवासी हैं. इधर, कर्नाटक के होन्नली से बीजेपी विधायक एमपी रेणुकाचार्य ने बजरंग दल कार्यकर्ता हर्ष की हत्या के लिए कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया है.
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, उन्होंने कहा कि उन्हें डीके शिवकुमार, बीके हरिप्रसाद और अन्य कांग्रेसी नेताओं की वजह से मारा गया. इसके साथ ही, बीजेपी विधायक ने गृह मंत्री से अनुरोध करते हुए इस पूरे केस को एनआईए को सौंपने की मांग की है. उन्होंने कहा कि वे पीड़ित परिवार को पांच लाख रुपये देंगे.