
'बजरंगी भाईजान' की 'मुन्नी' ने 'हवा हवा' सॉन्ग पर दिखाया नया अंदाज, वायरल हुआ हर्षाली मल्होत्रा का Video
NDTV India
बजरंगी भाईजान (Bajrangi Bhaijaan) फिल्म में छोटी बच्ची के किरदार निभाकर सुर्खियों में आईं हर्षाली मल्होत्रा का यह वीडियो भी खूब देखा जा रहा है.
'बजरंगी भाईजान' (Bajrangi Bhaijaan) की 'मुन्नी' यानी हर्षाली मल्होत्रा (Harshaali Malhotra) को सोशल मीडिया पर एक्टिव रहना खूब पसंद है. नियमित अंतराल पर वो अपनी तस्वीरें और वीडियो फैन्स के बीच शेयर करती हैं. हर्षाली मल्होत्रा (Harshaali Malhotra) ने फिर से एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो खुली गाड़ी में वेदर इंज्वॉय करती दिख रही हैं. हर्षाली मल्होत्रा (Harshaali Malhotra Video) के इस वीडियो के बैकग्राउंड में मिका सिंह का 'हवा हवा' (Hawa Hawa) सॉन्ग बज रहा है.More Related News