
'बजरंगी' की मुन्नी ने 'योग दिवस' शेयर की तस्वीरें, बोलीं- योगा से ही होगा...
NDTV India
कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए इस बार की थीम निश्चित की गई है. जो आपकी सुरक्षा और सेहत का ध्यान रखेगी. इस साल अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की थीम है बी विद योग, बी एट होम यानी कि योग के साथ रहें, घर पर रहें.
21 जून को हर साल अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता है. साल 2015 में इसकी शुरुआत हुई थी. इस साल हम 7वां योग दिवस मना रहे हैं. इसी मौके पर कई फिल्मी सितारे भी योग दिवस पर अपने-अपने एक्सपीरियंस शेयर कर रहे हैं तो कोई योगासन करते हुए अपनी तस्वीरें अपने फैंस के साथ साझा कर रहे हैं. इसी कड़ी में बता दें कि 'बजरंगी भाईजान' की मुन्नी यानी कि हर्षाली मल्होत्रा (Harshali Malhotra) ने भी योगासन करते हुए तस्वीरें साझा की हैं. मुन्नी की आसन करते हुए फोटो वायरल हो रही हैं.More Related News