
बजट है 10 हजार रुपये! टेंशन न लीजिए, Vivo ने लॉन्च किया Jumbo बैटरी वाला जबरदस्त फोन, जानिए फीचर्स
Zee News
Vivo ने Vivo Y12G को लॉन्च कर दिया है. अगर आपका बजट 10 हजार के आस-पास है, तो आपके लिए यह फोन सबसे बेस्ट साबित हो सकता है. आइए जानते हैं Vivo Y12G के फीचर्स और कीमत...
Vivo की Y12 सीरीज में कुल पांच स्मार्टफोन शामिल हैं और आज कंपनी ने छठा स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है. इसका नाम Vivo Y12G है. विवो Y12G स्नैपड्रैगन 439 SoC द्वारा संचालित है और आउट ऑफ द बॉक्स Android 11-आधारित Funtouch OS 11 चलाता है. यह फोन कम कीमत में लॉन्च किया गया है. यानी आपका बजट 10 हजार के आस-पास है तो आप इस फोन को खरीद सकते हैं. आइए जानते हैं Vivo Y12G के फीचर्स और कीमत... स्मार्टफोन 3GB रैम और 32GB स्टोरेज के साथ आता है, लेकिन इसमें स्टोरेज को 256GB तक बढ़ाने के लिए माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट भी है. Y12G लगभग 6.51" HD + LCD के साथ 8MP सेल्फी कैमरा के लिए वाटरड्रॉप नॉच के साथ बनाया गया है, और पीछे की तरफ एक डुअल कैमरा सिस्टम है जिसमें 13MP प्राइमरी और 2MP डेप्थ यूनिट हैं.More Related News