![बजट के दिन कैसा रहता है शेयर मार्केट का हाल? मोदी सरकार में निफ्टी-सेंसेक्स ने दिया बंपर रिटर्न!](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2023/01/24/1554886-budget-share-market-modi-sarkar.jpg)
बजट के दिन कैसा रहता है शेयर मार्केट का हाल? मोदी सरकार में निफ्टी-सेंसेक्स ने दिया बंपर रिटर्न!
Zee News
Budget Effect on Stock Market: बजट 2023 से लोगों की ढेर सारी उम्मीदें हैं, ऐसे में मोदी सरकार में पेश किए गए बजट का जिक्र किया जाए, तो शेयर मार्केट में जादू देखने को मिला है. आंकड़े इस बात की गवाही दे रहे हैं कि निफ्टी ने करीब 140% तो सेंसेक्स ने करीब 150% का रिटर्न दिया.
नई दिल्ली: आम बजट का नाम सुनते ही हर क्लास का इंसान अपने लिए कुछ न कुछ छूट की उम्मीद लगाने लगता है. कॉरपरेट को टैक्स में रियायत, मिडिल क्लास सैलरीड को टैक्स में छूट की उम्मीद, वहीं आम जनता हो महंगाई और सामाना सस्ते होने की उम्मीद होती है. वहीं शेयर मार्केट के लोगों को LTCG टैक्स में छूट चाहिए.
मोदी सरकार का सत्ता में आने के बाद ये 10वां बजट है, ये बजट इसलिए खास है क्योंकि 2024 में लोकसभा चुनाव भी होना है. बजट हर साल की तरह इस बार भी 1 फरवरी को पेश किया जाएगा. आम बजट का सीधा-सीधा असर शेयर मार्केट पर भी देखने को मिलता है, 2022 में सरकार ने कुल खर्च लगभग 39 लाख 44 हजार करोड़ का बजट पेश किया था.