
बच्चों से मोबाइल और ऑनलाइन गेम्स की लत छुड़ाएं, वरना बहुत देर हो जाएगी
Zee News
मोबाइल और ऑनलाइन गेम्स बच्चों के लिए नया काल साबित हो सकता है. ऐसे में अभी नहीं जागे तो बहुत देर हो जाएगी.
नई दिल्ली: मोबाइल और इंटरनेट टेक्नोलॉजी ने हमें कई सहूलियतें दी, जीवन को आसान बनाया, खासतौर पर कोविड काल में इसी के सहारे बच्चों की पढ़ाई चल रही है. लेकिन इसी टेक्नोलॉजी का एक दूसरा पहलू भी है जो बेहद गंभीर, खतरनाक और जानलेवा है. अगर समय रहते हम और आप नहीं जागे तो हम अपने बच्चों को खो सकते हैं. आखिर मोबाइल कैसे बन गया बच्चों की जान का दुश्मन? कैसे बनाता है ये मासूमों को अपना शिकार ? घर घर के घुस आए इस नए काल को भगाने का क्या है उपाय? आइए जानने की कोशिश करते हैं.More Related News