![बच्चों पर वैक्सीन के परीक्षण की इजाजत के खिलाफ याचिका, दिल्ली HC ने जारी किया नोटिस](https://c.ndtvimg.com/2021-05/prdutikc_vaccine_640x480_14_May_21.jpg)
बच्चों पर वैक्सीन के परीक्षण की इजाजत के खिलाफ याचिका, दिल्ली HC ने जारी किया नोटिस
NDTV India
याचिका में वैक्सीन के परीक्षण के लिए उन बच्चों या उनके परिजनों के साथ किए गए अनुबंध, परीक्षण के लिए तैयार सभी 525 बच्चो की सूची और उनके परिजनों की जानकारी देने की भी मांग भी की गई है.
बच्चों पर कोरोना वैक्सीन के दूसरे एवं तीसरे चरण के परीक्षण की इजाजत को दिल्ली हाई कोर्ट में चुनौती की याचिका पर दिल्ली हाई कोर्ट ने नोटिस जारी कर जवाब मांगा है. दिल्ली हाई कोर्ट ने फिलहाल बच्चों पर वैक्सीन के ट्रायल पर रोक लगाने से इनकार कर दिया है. दिल्ली हाई कोर्ट में वकील संजीव कुमार ने अर्जी दाखिल की है. याचिका में केंद्र की अधिसूचना को रद्द करने की मांग की गई है. दिल्ली हाई कोर्ट में अर्जी दाखिल कर केंद्र की अधिसूचना भारत बायोटेक लिमिटेड को 2 से 18 वर्ष के आयु वर्ग में वैक्सिन के दूसरे और तीसरे चरण के परीक्षण करने की इजाजत की केंद्र को अधिसूचना को चुनौती दी गई है. याचिका में वैक्सीन के परीक्षण के लिए उन बच्चों या उनके परिजनों के साथ किए गए अनुबंध, परीक्षण के लिए तैयार सभी 525 बच्चो की सूची और उनके परिजनों की जानकारी देने की भी मांग भी की गई है.More Related News