बच्चों पर कोरोना का साया: क्या है कोरोना का सिंगापुर वेरिएंट? कैसे इसकी लहर बरपा सकती है आपके बच्चों पर कहर
ABP News
दिल्ली के मुख्यमंत्री ने ट्वीट करते हुए यह आशंका जताई कि वायरस का यह नया स्वरूप तीसरी लहर के रूप में भारत में दस्तक दे सकता है. उन्होंने हिंदी में ट्वीट किया, ‘‘सिंगापुर में आया कोरोना का नया रूप बच्चों के लिए बेहद खतरनाक बताया जा रहा है.
देश में कोरोना की दूसरी लहर के बेहद घातक साबित हो रही है, जहां रोजाना चार हजार से ज्यादा लोगों की इस महामारी से मौत हो रही है. इस बीच, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को केन्द्र सरकार को आगाह करते हुए सिंगापुर से आने वाली उड़ानों पर रोक लगाने की मांग की. दिल्ली के सीएम ने कहा कि ऐसा इसलिए क्योंकि सिंगापुर में सामने आया कोरोना वायरस का नया स्ट्रेन बच्चों के लिए ‘बहुत खतरनाक’ बताया जा रहा है. केजरीवाल ने जताई तीसरी लहर की आशंकाMore Related News