
बच्चों को Corona संक्रमण से बचाएंगे ये पांच Super Food
Zee News
बच्चों के लिए अभी तक कोरोना की वैक्सीन नहीं बनी है जो उन्हें लगाई जा सके. ऐसे में सिर्फ बचाव ही उनके लिए एक उपाय बचता है. जरूरी है कि बच्चों की थाली पोषण और प्रतिरोधात्मक क्षमता बढ़ाने वाले Food से भरी हो.
नई दिल्लीः Corona जिस तरह से लगातार पांव पसार रहा है इससे लोगों में एक बार फिर डर का माहौल बन रहा है. वहीं सबसे अधिक डर बच्चों को लेकर भी है. भले ही स्कूल और कोचिंग संस्थान अभी बंद चल रहे हैं, लेकिन Virus का बढ़ता संक्रमण उनसे दूर नहीं है.More Related News