
बच्चों को वैक्सीन लगवाने जा रहे हैं तो पहले पढ़ लें ये खबर, नहीं होगी कोई परेशानी
ABP News
केंद्र सरकार ने कहा है कि इस आयु वर्ग के लाभार्थियों को केवल हैदराबाद के बायोलॉजिकल-ई की ओर से विकसित कॉर्बेवैक्स कोरोना वैक्सीन ही लगाई जाएगी.
देशभर में बुधवार से 12 से 14 साल की उम्र के बच्चों को कोरोना वायरस की वैक्सीन लगाई जाएगी. केंद्र सरकार ने सोमवार को एलान किया था कि 16 मार्च से 12 से 13 और 13 से 14 साल की उम्र वाले बच्चों को कोरोना का टीका लगाया जाएगा. इसके लिए केंद्र सरकार ने गाइडलाइंस भी जारी कर दी हैं. राज्यों में बच्चों को वैक्सीन लगाने के लिए तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई है. केंद्र सरकार ने साथ ही आज राज्यों से निर्धारित केंद्रों पर समर्पित कोविड-19 टीकाकरण सत्र आयोजित करने और टीका लगाने वाले स्वास्थ्यकर्मियों को प्रशिक्षण देने को कहा, ताकि 12 से 14 साल के बच्चों के टीकाकरण के दौरान टीकों के मिश्रण से बचा जा सके.
कौन सी वैक्सीन लगाई जाएगी?