
बच्चों को कोरोना के कहर से बचाने को दोगुनी तैयारी करेंगे, नीति आयोग के सदस्य वीके पॉल ने दिया भरोसा
NDTV India
नीति आयोग के सदस्य वीके पॉल ने कहा कि अगर वायरस अपना बिहेवियर बदल ले तो बच्चों को खतरा बढ़ सकता है. बच्चों के लिए जो बंदोबस्त करना है वो करेंगे. बच्चों की मजबूत इम्यूनिटी के कारण 2-3% को ही अस्पताल की जरूरत पड़ती है.
कोरोना की तीसरी लहर में बच्चों के बड़े पैमाने पर चपेट में आने की आशंका विशेषज्ञों ने व्यक्त की है. इस पर सरकार की ओर से भरोसा दिया गया है कि बच्चों को कोरोना के कहर से बचाने के लिए दो से ढाई गुना तैयारी की गई है.बच्चों में ज्यादातर बिना लक्षण (asymptomatic) मामले हैं, गंभीर केस बहुत कम हैं. नीति आयोग के सदस्य वीके पॉल ने कहा कि अगर वायरस अपना बिहेवियर बदल ले तो बच्चों को खतरा बढ़ सकता है. बच्चों के लिए जो बंदोबस्त करना है वो करेंगे. बच्चों की मजबूत इम्यूनिटी के कारण 2-3% को ही अस्पताल की जरूरत पड़ती है.More Related News