'बच्चों के लिये कोविड टीके पर Zydus Cadila से बातचीत के सकारात्मक परिणाम की सरकार को उम्मीद’
NDTV India
कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री के साथ बैठक के बाद कहा कि बच्चों के लिए टीके के लिए जायडस कैडिला के साथ चर्चा से केंद्र को सकारात्मक परिणाम की उम्मीद है.
कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री के सुधाकर ने राष्ट्रीय राजधानी में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया के साथ बैठक के बाद रविवार को कहा कि बच्चों के लिए अपने कोविड-19 रोधी टीके के लिए जायडस कैडिला के साथ वर्तमान में चल रही चर्चा के अंतिम दौर से केंद्र को सकारात्मक परिणाम की उम्मीद है. केंद्रीय मंत्री के साथ नाश्ते की बैठक में बच्चों के टीकाकरण और राज्य की अन्य पहलों पर चर्चा करने वाले सुधाकर ने कहा कि भारत बायोटेक द्वारा विकसित नाक से दिए जाने वाले टीके का दूसरा नैदानिक परीक्षण पूरा हो चुका है और तीसरा परीक्षण नवंबर-दिसंबर तक होने की उम्मीद है.
More Related News