बच्चों के लिए जल्द आ सकती है Zydus Cadila की कोरोना वैक्सीन
The Quint
Zydus Cadila Covid Vaccine: केंद्र की कोविड वर्किंग ग्रुप के अध्यक्ष डॉ. एन.के अरोड़ा ने बताया कि जायडस कैडिला की कोरोना वैक्सीन का ट्रायल लगभग पूरा हो चुका है. जुलाई के आखिर तक या अगस्त में 12 से 18 साल उम्र के बच्चों का वैक्सीनेशन शुरू हो सकता है.
जायडस कैडिला की कोरोना वैक्सीन (COVID-19 Vaccine) को 12 से 18 साल की एजग्रुप के वैक्सीनेशन के लिए जल्द मंजूरी मिल सकती है.केंद्र की कोविड वर्किंग ग्रुप के अध्यक्ष डॉ. एन.के अरोड़ा ने रविवार 27 जून को बताया कि जायडस कैडिला की कोरोना वैक्सीन का ट्रायल लगभग पूरा हो चुका है. जुलाई के आखिर तक या अगस्त में 12 से 18 साल उम्र के बच्चों का वैक्सीनेशन शुरू हो सकता है.जायडस कैडिला (Zydus Cadila) जल्द ही अपनी कोरोना वैक्सीन ZyCoV-D के इमरजेंसी यूज अप्रूवल के लिए ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) के पास अप्लाई कर सकती है. ऐसा बताया जा रहा है कि यह वैक्सीन वयस्कों और बच्चों दोनों को दी जा सकती है.जायडस कैडिला की ZyCoV-D किस तरह की वैक्सीन है?ZyCoV-D, अहमदाबाद स्थित भारतीय दवा कंपनी जायडस कैडिला (Zydus Cadila) ने विकसित की है.ZyCoV-D एक प्लास्मिड डीएनए वैक्सीन है. डीएनए (और आरएनए) वैक्सीन— 1990 के दशक में पहली बार विकसित अपेक्षाकृत एक नई टेक्नोलॉजी है, जिसमें पारंपरिक वैक्सीन की तरह पैथोजन के एक कमजोर रूप का इस्तेमाल नहीं किया जाता है.इसके बजाए इस तरह की वैक्सीन वायरस के जेनेटिक कोड का इस्तेमाल कर काम करती है. प्लास्मिड वेक्टर को कोशिकाओं में डाला जाता है और फिर इसे न्यूक्लियस में रोपित कर दिया जाता है. इसे दूसरे मैसेंजर आरएनए (mRNA) मॉलीक्यूल में ट्रांसफर कर दिया जाता है, जो कोशिका के माध्यम से इम्यून प्रतिक्रिया करता है.सैद्धांतिक रूप से डीएनए वैक्सीन एमआरएनए वैक्सीन जैसे ही नतीजे देती हैं, और इसलिए जायडस वैक्सीन का असर भी मॉडर्ना (Moderna), फाइजर (Pfizer) और जॉनसन एंड जॉनसन सहित बाजार में पहले से मौजूद दूसरी mRNA वैक्सीन जैसा ही होने की संभावना है.एक फायदा यह है कि डीएनए वैक्सीन अपनी mRNA समकक्षों के मुकाबले ऊंचे तापमान में भी अधिक टिकाऊ हैं, जिससे वे भारत जैसे गर्म देशों में इस्तेमाल के लिए ज्यादा कारगर हैं.“इसके अलावा, अगर वायरस म्यूटेशन (रूप परिवर्तन) करता है, तो इस प्लेटफॉर्म (डीएनए वैक्सीन) का इस्तेमाल कर कुछ हफ्तों में ही वैक्सीन को तेजी से दुरुस्त किया जा सकता है, और सुनिश्चित किया जा सकता है कि वैक्सीन आगे भी सुरक्षा देती रहे.”ADVERTISEMENTजायडस कैडिला की कोरोना वैक्सीन का ट्रायलजुलाई 2020 में, कैडिला हेल्थकेयर लिमिटेड ने घोषणा करी कि कोविड-19 के लिए उनकी ZYCoV-D नाम की वैक्सीन ने प्री-क्लीनिक...More Related News