![बच्चों के लिए कोरोना वैक्सीन सितंबर तक आ सकती है : AIIMS प्रमुख NDTV से बोले](https://c.ndtvimg.com/2021-07/hguosbv8_dr-randeep-guleria-ndtv_650x400_24_July_21.jpg)
बच्चों के लिए कोरोना वैक्सीन सितंबर तक आ सकती है : AIIMS प्रमुख NDTV से बोले
NDTV India
India Corona Vaccine Update : भारत में अब तक वयस्कों को 42 करोड़ से ज्यादा कोरोना वैक्सीन डोज दिए जा चुके हैं. सरकार ने इस साल के अंत तक सभी वयस्कों को कोरोना वैक्सीन देने का बड़ा लक्ष्य रखा है. इसके लिए करीब हर दिन 1 करोड़ वैक्सीन डोज लगानी होंगी.
भारत में बच्चों के लिए कोरोना वैक्सीन (Covid Vaccines For Children) सितंबर तक लांच की जा सकती है. एम्स प्रमुख डॉ. रणदीप गुलेरिया (AIIMS Head Dr. Randeep Guleria ) ने NDTV से बातचीत में यह संकेत दिया है. भारत में अब तक वयस्कों को 42 करोड़ से ज्यादा कोरोना वैक्सीन डोज दिए जा चुके हैं. सरकार ने इस साल के अंत तक सभी वयस्कों को कोरोना वैक्सीन देने का बड़ा लक्ष्य रखा है. इसके लिए करीब हर दिन 1 करोड़ वैक्सीन डोज लगानी होंगी. फिलहाल हर दिन 40 से 50 लाख के बीच कोरोना टीके दिए जा रहे हैं, लेकिन सप्ताहांत के दिनों में संख्या और घट जाती है.More Related News