![बच्चों के लिए कब तक आएगी कोरोना की वैक्सीन? एक्सपर्ट से जानिए सभी सवालों के जवाब](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/16/5b5dfb3b8229a4afbbb40463280292bb_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
बच्चों के लिए कब तक आएगी कोरोना की वैक्सीन? एक्सपर्ट से जानिए सभी सवालों के जवाब
ABP News
खाद्य एवं औषधि प्रशासन ने फाइजर-बायोएनटेक द्वारा बनाए गए कोविड-19 टीके का इस्तेमाल 12-15 साल के किशोरों पर करने के लिए इसके आपातकालीन प्रयोग का दायरा बढ़ा दिया है. ‘रोग नियंत्रण एवं रोकथाम केंद्र’ ने 12 मई को उनकी सलाहकार समूह की बैठक के बाद इस आयु समूह पर इस्तेमाल करने की सिफारिश का अनुसरण किया है.
खाद्य एवं औषधि प्रशासन ने फाइजर-बायोएनटेक द्वारा बनाए गए कोविड-19 टीके का इस्तेमाल 12-15 साल के किशोरों पर करने के लिए इसके आपातकालीन प्रयोग का दायरा बढ़ा दिया है. ‘रोग नियंत्रण एवं रोकथाम केंद्र’ ने 12 मई को उनकी सलाहकार समूह की बैठक के बाद इस आयु समूह पर इस्तेमाल करने की सिफारिश का अनुसरण किया है. द अमेरिकन एकेडमी ऑफ पेडियर्टिक्स इस फैसला का समर्थन करती है. डॉ डेबी-एन शर्लेी वर्जीनिया विश्वविद्यालय में बाल चिकित्सा की एसोसिएट प्रोफेसर हैं और बाल संक्रमण रोग में विशेषज्ञ हैं. यहां वह बच्चों को कोविड-19 का टीका लगवाने को लेकर अभिभावकों की चिंताओं का जवाब दे रही हैं.More Related News