बच्चों के लंच बॉक्स में पैक करें यह टेस्टी और हेल्दी डिशेज, टिफिन बॉक्स आएगा हमेशा खाली
ABP News
ज्यादातर माओं को यह शिकायत रहती है कि उनके बच्चे हरी सब्जियां नहीं खाते हैं. ऐसे में आप बच्चों को हरी सब्जियां खिलाने के लिए मिक्स वेजिटेबल कटलेट बना सकती हैं.
Recipe for Kids Lunch Box: कोरोना का प्रकोप कम होने के बाद करीब 2 साल के बाद बच्चों के स्कूल खुले हैं. ऐसे में माओं के साथ सबसे बड़ी परेशानी यह रहती है कि बच्चे टिफिन में दिए गए खाने के नहीं खाते हैं और वापस लौट कर ले आते हैं. गर्मियों के समय लंबे समय तक भूखा रहने के कारण बच्चों की तबीयत पर भी बुरा असर पड़ता है. ऐसे में यह समझ में नहीं आता है कि बच्चों को लंच बॉक्स में ऐसा क्या दें जिससे वह टिफिन बॉक्स खाली करके लाए.
ज्यादातर बच्चे बहुत ज्यादा मूडी होते हैं. वह जंक फूड ज्यादा पसंद करते हैं. इससे उनका पेट तो भर जाता है लेकिन, शरीर को जरूरी पोषक तत्व नहीं मिलता. अगर आप भी बच्चों को कुछ हेल्दी और टेस्टी लंच बॉक्स में देना चाहती हैं तो हमारे द्वारा बताई गई कुछ शानदार रेसिपी ट्राई कर सकते हैं. तो चलिए जानते हैं इस बारे में-