
बच्चों की पढ़ाई के लिए आ गया Affordable Laptop, जानें HP Chromebook 11a के फीचर्स
Zee News
इस नए HP Chromebook 11a लैपटॉप में 4GB RAM और 64GB स्टोरेज मिलता है. इसे 256GB तक एक्सपैंड किया जा सकता है. साथ ही Google One की ओर से अतिरिक्त 100GB क्लाउड स्टोरेज भी मिल रहा है.
नई दिल्ली: देश में बढ़ते कोरोना वायरस के मामलों के बीच बच्चों की पढ़ाई सबसे ज्यादा प्रभावित हो रही है. संक्रमण के डर से अब बच्चों की सिर्फ ऑनलाइन क्लास ही हो रही है. लोगों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए कंप्यूटर निर्माता कंपनी HP अब बेहद सस्ता लैपटॉप बाजार में ले आई है. छोटे बच्चों के लिए नया लैपटॉप एक सही ऑप्शन हो सकता है. टेक साइट telecomtalk के मुताबिक HP ने हाल ही में एक नया HP Chromebook 11a लॉन्च कर दिया है. इस नए लैपटॉप को दूसरी से सातवीं कक्षा तक के स्टूडेंट्स के लिए लॉन्च किया गया है. कंपनी का दावा है कि बच्चों की ऑनलाइन क्लास के लिए ये लैपटॉप बिल्कुल सटीक गैजेट है.More Related News