
बच्चे पैदा करके नहीं डालना चाहती Saif Ali Khan के करियर में रुकावट, Amrita Singh ने इस वजह से कही थी ये बात
ABP News
बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान और अमृता सिंह ने साल 1991 में शादी करके हर किसी को हैरान कर दिया था. हालांकि, अमृता सैफ से 12 साल बड़ी थीं और दोनों का धर्म भी अलग-अलग था.
Amrita Singh-Saif Ali Khan: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और अमृता सिंह (Amrita Singh) ने साल 1991 में शादी की थी. हालांकि शादी के 13 साल बाद दोनों के रिश्ते ने दम तोड़ दिया था. लेकिन कभी सैफ और अमृता मनोरंजन की दुनिया के सबसे प्यारे और परफेक्ट कपल्स में से एक हुआ करते थे. जहां, अमृता (Amrita Singh) एक खूबसूरत पंजाबी लड़की थीं तो वहीं, सैफ शर्मीले नवाब. जब सैफ, अमृता (Amrita Singh) से मिले थे उस वक्त वो फिल्म इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेस में शुमार हो चुकी थीं और सैफ (Saif Ali Khan) बॉलीवुड में अपने पैर ज़माने की कोशिश कर रहे थे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और अमृता सिंह पहली बार राहुल रवैल की फिल्म के सेट पर मिले थे. उसी समय अमृता ने सैफ के दिल में घर कर लिया था. अपनी पहली डिनर डेट के वक्त ही दोनों का अफेयर शुरू हो गया था. दोनों ने साल 1991 में शादी कर हर किसी को हैरान कर दिया था.
A post shared by Sara Ali Khan (@saraalikhan95)