बचपन में चराई भैंस, फिर की प्राइवेट जॉब और शादी के खिलाफ बगावत; तब जाकर बनीं IAS
Zee News
IAS C Vanmathi Success Story: तमिलनाडु के इरोड जिले की रहने वाली सी. वनमती (C. Vanmathi) बेहद ही साधारण परिवार से ताल्लुक रखती हैं और आईएएस बनने का सफर उनके लिए आसान नहीं था.
नई दिल्ली: आईएएस अफसर सी. वनमती (C. Vanmathi) ने आर्थिक परेशानियों का सामना किया और उन्हें बचपन में पशु-पालन में हाथ बांटना पड़ा. वह खुद भी भैंस चराने के लिए जाया करती थी, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने पढ़ाई नहीं छोड़ी और आईएएस अफसर (IAS Officer) बनकर एक मिसाल पेश की. तमिलनाडु के इरोड जिले की रहने वाली सी. वनमती (C. Vanmathi) बेहद ही साधारण परिवार से ताल्लुक रखती हैं और उनकी फैमिली की आर्थिक स्थित ज्यादा अच्छी नहीं थी. उनके परिवार में पशु का काम होता था और वनमती भी पशुओं को चारा खिलाती थीं. साथ-साथ भैंस चराने जाया करती थीं.More Related News