
बचत के सबसे आसान तरीके RD पर कौन-कौन से बैंक देते हैं आकर्षक ऑफर
ABP News
आमतौर पर छोटे वित्त बैंकों में आरडी पर ज्यादा ब्याज दिए जाते हैं. सौ रुपये प्रति महीने की दर से भी आरडी खोला जा सकता है. छोटे फाइनेंस बैंकों में उत्कर्ष फाइनेंस बैंक Utkarsh Small Finance Bank सबसे ज्यादा आरडी पर ब्याज देता है.
बैंक में साधरण बचत के दो तरीके हैं. एक है सेविंग अकाउंट यानी बचत खाता. इस खाते पर आमदनी आती रहती है और पैसा निकाल कर लोग खर्च भी करते रहते हैं. आमतौर पर यह खाता सभी के पास होता है. इसमें बैंक मामूली इंटरेस्ट देता है लेकिन इसमें कभी भी पैसा निकालने और जमा करने की सुविधा होती है. बचत का दूसरा सीधा रूप है - Recurring deposit (RD) यानी आवर्ति जमा. इस खाते में हर महीने या एक निश्चित अवधि में निश्चित रकम एक निश्चित समय के लिए डाली जाती है. इसमें कभी भी पैसा निकालने की सुविधा तो नहीं होती है लेकिन इस पर कई बैंक सेविंग अकाउंट से ज्यादा इंटरेस्ट देते हैं. 8.5 प्रतिशत तक इंटरेस्टMore Related News