![बगावत का सामना कर रहे चिराग पासवान ने चाचा से अपनी मां को पार्टी प्रमुख बनाने को कहा](https://c.ndtvimg.com/2021-06/75ak58ns_chirag-paswan-pti_625x300_14_June_21.jpg)
बगावत का सामना कर रहे चिराग पासवान ने चाचा से अपनी मां को पार्टी प्रमुख बनाने को कहा
NDTV India
चिराग पासवान (Chirag Paswan) की लोक जनशक्ति पार्टी में बगावत हो गई है. इस बगावत की अगुवाई उनके चाचा पारस पासवान ने की है. हालत यह है कि चिराग अब अपनी पार्टी में ही अलग-थलग पड़ गए हैं और पार्टी के छह में से पांच सांसदों ने लोकसभा अध्यक्ष को लेटर लिखकर उन्हें अलग ग्रुप के तौर पर मान्यता देने की मांग की.
चिराग पासवान (Chirag Paswan) की लोक जनशक्ति पार्टी में बगावत हो गई है. इस बगावत की अगुवाई उनके चाचा पारस पासवान ने की है. हालत यह है कि चिराग अब अपनी पार्टी में ही अलग-थलग पड़ गए हैं और पार्टी के छह में से पांच सांसदों ने लोकसभा अध्यक्ष को लेटर लिखकर उन्हें अलग ग्रुप के तौर पर मान्यता देने की मांग की है. मामले का सर्वमान्य हल निकालने के चिराग के अब तक के प्रयास नाकाम रहे हैं, इसमें उनकी मां को पार्टी प्रमुख बनाने का फार्मूला भी शामिल था.More Related News