
बगहाः मूसलाधार बारिश से कई इलाके डूबे, घर के छत पर चढ़े लोग; वाल्मीकि टाइगर रिजर्व में भरा पानी
ABP News
वाल्मीकिनगर के बगहा, रामनगर, भैरोज व निचले इलाके की सारी नदियां उफान पर.बगहा व निचले इलाकों में कटाव का खतरा बना, ऊंचे स्थान पर जाने को लोग मजबूर.
बगहाः तीन दिनों से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के कारण वाल्मीकि नगर की जनता बेहाल है. प्रशासन के तमाम दावों के बावजूद क्षेत्र में बाढ़ जैसी हालात हो गई है. वाल्मीकि नगर बैराज से अबतक तीन लाख 70 हजार क्यूसेक से ज्यादा पानी डिस्चार्ज किया जा चुका है. बैराज के 36 फाटक को खोले जा चुके हैं. वाल्मीकि टाइगर रिजर्व में भरा पानीMore Related News