
बक्सर के पास गंगा में पाए गए शवों के मामले में पटना HC ने बिहार सरकार से जवाब तलब किया
NDTV India
चीफ जस्टिस संजय करोल की खंडपीठ ने इन जनहित याचिकाओं पर सुनवाई की. सुनवाई के दौरान राज्य सरकार की ओर से कोर्ट को बताया गया कि उसने कोविड-19 प्रबंधन के लिए राय और परामर्श देने के लिए 12 सदस्यीय एक्सपर्ट कमेटी गठित की है. निदेशक प्रमुख, रोग नियंत्रण, स्वास्थ सेवाएं इसके संयोजक होंगे.
पटना हाईकोर्ट ने बक्सर के पास गंगा नदी में पाए गए शवों के मामले पर बिहार सरकार को गुरुवार तक जवाब देने का निर्देश दिया है. चीफ जस्टिस संजय करोल की खंडपीठ ने इन जनहित याचिकाओं पर सुनवाई की. सुनवाई के दौरान राज्य सरकार की ओर से कोर्ट को बताया गया कि उसने कोविड-19 प्रबंधन के लिए राय और परामर्श देने के लिए 12 सदस्यीय एक्सपर्ट कमेटी गठित की है. निदेशक प्रमुख, रोग नियंत्रण, स्वास्थ सेवाएं इसके संयोजक होंगे.More Related News