बक्से में 9 महीने से धूल फांक रहा था डेढ़ करोड़ कैश, किसी ने नहीं दिया ध्यान, पड़ी नजर तो उड़ गए होश
ABP News
Crores of Rupees Cash Send by Donor: काफी दिनों से लावारिस पड़े इस बॉक्स में 180,000 डॉलर यानी 1 करोड़ 36 लाख रुपये से ज्यादा कैश भरा था.
Crores of Rupees Cash Send by Donor: करोड़पति किसे नहीं बनना है, या फिर यूं कहें की करोड़पति बनने का सपना आखिर किसने नहीं देखा होगा. लेकिन आपने कभी सोचा है कि अगर आपके पास इतने पैसे आ गए तो उसका क्या करेंगे? दरअसल अमेरिका के न्यू यॉर्क स्थित सिटी में एक आम आदमी के साथ ऐसा ही कुछ हुआ है. न्यू यॉर्क स्थित सिटी कॉलेज के प्रोफेसर डॉ विनोद मेनन (Dr Vinod Menon) उस वक्त दंग रह गए जब उन्हें अपने ऑफिस में एक कैश से भरा एक बॉक्स मिला.
काफी दिनों से लावारिस पड़े इस बॉक्स में 180,000 डॉलर यानी 1 करोड़ 36 लाख रुपये से ज्यादा कैश भरा था. सबसे पहले तो इतना कैश देख प्रोफेसर को कुछ समझ नहीं आया लेकिन नकदी के साथ रखे नोट को देख सारा मामला क्लियर हो गया. अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर एक मामूली प्रोफेसर के पास इतना कैश कहां से आया. दरअसल एक साल पहले कभी इसी कॉलेज में पढ़ाई करने वाले एक पूर्व छात्र ने कैश से भरा ये बैग भेजा था. कैश के साथ ही वहां प्रोफेसर को एक नोट भी मिला है. जिसमें इतनी बड़ी रक्म को भेजने की वजह बताई गई है.