बक्सर में गंगा का रौद्र रूप, जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर, कई गांव और दियारा इलाके में घुसा पानी
ABP News
गंगा में उफान की वजह से बक्सर के रामरेखा घाट सहित सहायक नदियों में भी दबाव बढ़ने लगा है. अगर गंगा की रफ्तार इसी तरह रही तो पूरा दियारांचल प्रभावित हो जाएगा.
बक्सरः जिले में गंगा का रौद्र रूप दिखना शुरू हो गया है. रविवार को गंगा का पानी खतरे के निशान को पार कर गया. प्रति घंटे दो सेंटीमीटर की रफ्तार से गंगा का जलस्तर बढ़ रहा था जो अब कम हो सकता है. रविवार की रात से तेज बारिश के कारण कई छोटी नदियां समेत गंगा उफान पर है. फसल के साथ-साथ मवेशियों का चारा भी डूब चुका है. ऐसे में किसानों की भी परेशानी बढ़ गई है. गंगा में उफान की वजह से बक्सर के रामरेखा घाट सहित सहायक नदियों में भी दबाव बढ़ने के कारण मैदानी भाग के निचले हिस्से सहित दियारा इलाकों में गंगा का पानी घुस गया है. कई गांव का संपर्क टूट गया है. अगर गंगा की रफ्तार इसी तरह रही तो पूरा दियारांचल प्रभावित हो जाएगा.More Related News