![बक्सर प्रशासन ने महादेवा घाट पर बिछाया जाल, अधजले शवों के बहकर आने के बाद अलर्ट हुए अधिकारी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/12/85f51aaaa9ad3069d92e8fbe6d476e2e_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
बक्सर प्रशासन ने महादेवा घाट पर बिछाया जाल, अधजले शवों के बहकर आने के बाद अलर्ट हुए अधिकारी
ABP News
बक्सर के जिलाधिकारी ने सख्त निर्देश जारी किया है कि, जिले के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी और थाना प्रभारी सजग होकर अपने थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले घाटों पर सघन गश्ती करें. साथ ही अपने-अपने क्षेत्र में जागरूकता फैलाने का काम करें.
बक्सर: बिहार के बक्सर जिले के चौसा घाट पर लगभग चार दर्जन से भी अधिक लावारिश शवों के मिलने के बाद जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट हो गई है. राष्ट्रीय स्तर पर किरकिरी होने के बाद प्रशासन द्वारा घाटों पर से देर रात तक शवों को निकालने और उसके पोस्टमार्टम कराने का सिलसिला जारी है. अब तक कुल 71 शवों को डिस्पोज किया गया है. शवों के सड़ जाने के वजह से मृत्यु का कारण पता नहीं चल पा रहा है. हालांकि, इन शवों के डीएनए सुरक्षित रखा गया है. पुलिसकर्मियों को भी किया गया तैनातMore Related News