बक्सरः स्वास्थ्य मंत्री कहते बिहार में ‘फुल टाइट’ व्यवस्था, गांवों में बदहाली के आंसू रो रहे उप स्वास्थ्य केंद्र
ABP News
बक्सर के सिमरी प्रखंड की दुल्हपुर पंचायत का उप स्वास्थ्य केंद्र कई वर्षों से तोड़ चुका दम.उप स्वास्थ्य केंद्र के भवन में बांधे गए हैं भैंस, भवन के दरवाजे पर यहां रखवाली करते कुत्ते.
बक्सरः सुबे के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय बिहार की स्वास्थ्य व्यवस्था के बारे में बताते नहीं थकते कि पहले लालटेन युग था, अब स्वास्थ्य व्यवस्था में काफी सुधार हुआ है. लेकिन सिमरी प्रखंड की दुल्हपुर पंचायत का उप स्वास्थ्य केंद्र बीते कई वर्षों से दम तोड़ चुका है. कभी यह भवन पंचायत के लिए शान था. उप स्वास्थ्य केंद्र के भवन में भैंस बंधे हैं तो दरवाजे पर कुत्ते रखवाली कर रहे हैं. भवन के आसपास गोबर और अस्पताल के टूटे छज्जे को देखकर सहज अंदाजा लगाया जा सकता है कि यहां की स्थिति कैसी है. यह अस्पताल इंसानों के इलाज के लिए बना है, मगर वर्षों से यहां बेजुबान जानवर बसेरा करते हैं. देखने से लगता है कि अस्पताल नहीं यह भैंसों का तबेला है.More Related News