
बक्सरः गंगा के पानी ने बढ़ाई चिंता, नहाने से भी डर रहे लोग; श्रद्धा के नाम पर छिड़क रहे जल
ABP News
यूपी की ओर से जब कई लाशें आईं थीं तो इसी बीच लखनऊ के सीवेज वाटर में कोरोना वायरस पाए जाने के बाद यह स्पष्ट हुआ कि पानी में भी वायरस रह सकता है और अनंत काल तक जिंदा रह सकता है. इसके बाद पानी के सैंपल को जांच के लिए लखनऊ भेजा गया.
बक्सरः कुछ दिनों पहले बक्सर के चौसा सहित अन्य घाटों पर गंगा से कई शव मिले थे. अब इन दिनों गंगा में पानी के रंगों को देखकर यह चर्चा जोरों पर है कि इसमें भी संक्रमण फैल गया है. हालांकि शुरुआत में ही यह बात सामने आने के बाद पानी के सैंपल को जांच के लिए भेजा जा चुका है जिसकी रिपोर्ट आनी है. इस संबंध में स्थानीय मंदिर के एक पुजारी अमरनाथ पांडेय ने बताया कि लोग अब श्रद्धा से सिर्फ जल छिड़क ले रहे हैं. उन्हें संक्रमंण का डर सता रहा है. चौसा के रहने वाले राकेश सिंह ने बताया कि वे पिछले 22 वर्षों से गंगा नदी को देख रहे हैं लेकिन इस तरह गंगा का पानी ऐसा पहले कभी नहीं हुआ था.More Related News