'बकरीद पर दी गई रियायतें वापस लें, वरना हम कोर्ट जाएंगे' : IMA ने केरल सरकार को चेताया
NDTV India
केरल सरकार ने ऐलान किया था कि बकरीद के मौके पर राज्य में लगे लॉकडाउन के प्रतिबंधों में छूट दी जाएगी.
भारत में डॉक्टरों की शीर्ष संस्था इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) ने बकरीद पर दी गई कोरोनावायरस प्रतिबंधों में छूट को लेकर केरल सरकार को चेताया है. आईएमए ने कहा है कि अगर यह आदेश वापस नहीं लिया जाता है तो उन्हें केरल सरकार के आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाने के लिए मजबूर होना पड़ेगा. आईएमए ने कहा कि वह केरल सरकार के फैसले से 'दुखी' है, जो कि ऐसे समय पर आया है जब राज्य में कोरोना के केसों में इजाफा देखने को मिल रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी सामूहिक रूप से इकट्ठा होने को लेकर लोगों को चेताया है और कई राज्यों ने धार्मिक यात्राएं रद्द कर दी हैं.More Related News