बकरीद को लेकर महाराष्ट्र सरकार ने नहीं जारी की एसओपी, सपा विधायक अबू आजमी ने उठाए सवाल
ABP News
बकरीद का त्यौहार को लेकर सरकार द्वारा किसी प्रकार की एसओपी जारी नहीं की गई है जिसको लेकर अब मुस्लिम समाज के नेता और एसपी से विधायक अबू आजमी सवाल खड़े कर रहे हैं कि मुसलमानों के संग भेदभाव हो रहा है.
बकरीद का त्यौहार अब बस कुछ दिनों की दूरी पर है पर त्यौहार से पहले कोविड के असर के चलते इस बार मुंबई में बकरीद त्यौहार को लेकर दुविधा है. पिछले साल भी सरकार की तरफ से कोई गाइडलाइन नहीं आई और त्यौहार धूमधाम और जोरो शोरो से नहीं मना इस बार भी अब तक कोई त्योहार की एसओपी नहीं आई है. मुस्लिम समाज दुविधा में है. गणपति उत्सव को लेकर कल एसओपी जारी कर दी गई है जिसके बाद मुंबई में मुस्लिम समाज के नेता और एसपी से विधायक अबू आजमी सवाल खड़े कर रहे हैं कि मुसलमानों के संग भेदभाव हो रहा है.More Related News