
बंगाल BJP कार्यकारिणी की बैठक में बोले जेपी नड्डा : कांग्रेस, लेफ्ट का खात्मा, अगली बार हम सत्ता में होंगे
NDTV India
टीएमसी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, टीएमसी ने विजय से पहले ही विध्वंस की राजनीति शुरु कर दी. चुनाव अन्य राज्यों में भी हुए लेकिन वहां चुनाव के बाद हिंसा नहीं हुई. लेकिन यहां टीएमसी ने हिंसा की.
भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मंगलवार को पश्चिम बंगाल बीजेपी की राज्य कार्यकारिणी की बैठक को संबोधित किया. उन्होंने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस और लेफ्ट का बंगाल से खात्मा हो चुका है. अब मुकाबला केवल भाजपा और टीएमसी के बीच में है. अगल बार भाजपा ही सत्ता में होगी. उन्होंने कहा, 'पश्चिम बंगाल में बीजेपी ने छोटे समय में लंबी यात्रा तय की है. बीजेपी को दो करोड़ सत्ताईस लाख वोट मिले. हम तीन से 77 सीटों पर पहुंचे.'More Related News