![बंगाल हिंसा: विपक्ष ने ममता सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा, आज बीरभूम का दौरा करेगी BJP के पांच सांसदों की टीम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/23/301dabc77c01b4273ea8bb78cb25669c_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
बंगाल हिंसा: विपक्ष ने ममता सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा, आज बीरभूम का दौरा करेगी BJP के पांच सांसदों की टीम
ABP News
Birbhum Violence: पश्चिम बंगाल सरकार ने भी जांच के लिए SIT का गठन कर दिया है. आरोप है कि टीएमसी के पंचायत नेता की हत्या के बाद भड़की भीड़ ने 10 घरों में आग लगा दी, जिसमें 10 लोगों की मौत हुई.
Birbhum Violence: पश्चिम बंगाल के बीरभूम में 10 लोगों को जलाकर मारने का मामला गर्मा गया है. आरोप है कि बीरभूम जिले के रामपुरहाट में उपद्रवियों ने लोगों को घरों में बंद कर आग लगा दी, जिसमें एक ही परिवार के सात लोगों समेत दस लोगों की जल कर मौत हो गई. आग तो बुझ गई लेकिन सियासत को इससे खूब गर्मी मिली. आज इस मामले में पांच बीजेपी सांसदों का दल घटनास्थल जा रहा है. वहीं कांग्रेस ने भी ममता के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.
कांग्रेस भी ममता सरकार पर हमलावर
More Related News