![बंगाल से चुनाव लड़े स्वप्न दासगुप्ता की राज्यसभा में वापसी, महेश जेठमलानी भी मनोनीत](https://c.ndtvimg.com/2021-03/lcj05c1_swapan-dasgupta_650x400_16_March_21.jpg)
बंगाल से चुनाव लड़े स्वप्न दासगुप्ता की राज्यसभा में वापसी, महेश जेठमलानी भी मनोनीत
NDTV India
स्वप्न दासगुप्ता (Swapan Dasgupta)ने बंगाल विधानसभा चुनाव (West Bengal Assembly Election) में तारकेश्वर सीट से चुनाव लड़ा था, लेकिन उन्हें हार का मुंह देखना पड़ा. चुनाव लड़ने के पहले भी वह राज्यसभा के मनोनीत सांसद थे, लेकिन मनोनीत सांसद रहने के दौरान किसी पार्टी में शामिल होकर चुनाव लड़ने पर उनको अय़ोग्य ठहराए जाने का खतरा था, लिहाजा उन्हें राज्यसभा सदस्यता छोड़ दी थी.
केंद्र सरकार ने पूर्व पत्रकार स्वप्न दासगुप्ता को राज्यसभा (Swapan Dasgupta Renominated To Rajya Sabha) में दोबारा मनोनीत किया है. स्वप्न दासगुप्ता ने बंगाल विधानसभा चुनाव (West Bengal Assembly Election) में तारकेश्वर सीट से चुनाव लड़ा था, लेकिन उन्हें हार का मुंह देखना पड़ा. चुनाव लड़ने के पहले भी स्वप्न दासगुप्ता राज्यसभा के मनोनीत सांसद थे, लेकिन मनोनीत सांसद रहने के दौरान किसी पार्टी में शामिल होकर चुनाव लड़ने पर उनको अय़ोग्य ठहराए जाने का खतरा था, लिहाजा उन्हें राज्यसभा सदस्यता छोड़ दी थी.More Related News