
बंगाल: सुभेंदु अधिकारी के बॉडीगार्ड की मौत के तीन साल बाद FIR दर्ज, मृतक की पत्नी ने कहा- पहले डरती थी
ABP News
पश्चिम बंगाल में सुरक्षा अधिकारी की मौत के बाद सुभेंदु अधिकारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. मृतक की पत्नी ने कहा कि पहले कुछ बोल नहीं सकी लेकिन अब लगता है कि इंसाफ मिल सकता है.
कोलकाता: पश्चिम बंगाल पुलिस ने साल 2018 में अपने सुरक्षा अधिकारी की मौत के बाद सुभेंदु अधिकारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. सुरक्षा अधिकारी के शरीर पर गोली लगने से उनकी मौत हुई और बाद में उसे आत्महत्या का नाम दे दिया गया. पश्चिम बंगाल विधानसभा में विरोधी दल के नेता सुभेंदु अधिकारी के अंगरक्षक (बॉ़डीगार्ड) सुभब्रत चक्रबोर्ती की पत्नी सुबर्ण कांजीलाल चक्रबोर्ती ने कथित आत्महत्या पर पुनर्जांच की ताजा शिकायत दर्ज की है. मृतक की पत्नी ने सुवेंदु अधिकारी को मौत का जिम्मेदार बताया है.More Related News