![बंगाल सरकार ने सुप्रीम कोर्ट से कहा- राज्य में बड़े पैमाने पर केस CBI को ट्रांसफर किए जा रहे](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/08/7cfb4fcc2339e8510c91570dd78f0ba5_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
बंगाल सरकार ने सुप्रीम कोर्ट से कहा- राज्य में बड़े पैमाने पर केस CBI को ट्रांसफर किए जा रहे
ABP News
सुप्रीम कोर्ट राज्य सरकार की एक विशेष अनुमति याचिका पर सुनवाई कर रही थी. इस याचिका में आरोप लगाया गया है कि उसे सीबीआई से निष्पक्ष और न्यायसंगत जांच की उम्मीद नहीं है.
नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल सरकार ने सोमवार को सुप्रीम कोर्ट के समक्ष आरोप लगाया कि राज्य में 'चौंकाने वाली चीजें' हुई हैं. डकैती की घटना सहित अन्य मामलों को बड़े पैमाने पर सीबीआई को ट्रांसफर किया जा रहा है. राज्य ने कहा, 'कई मामले सीबीआई को सौंपे गए हैं. कुछ चीजें बहुत चौंकाने वाली हुई हैं. एक मामले में आदमी जीवित है. इस बीच सीबीआई डकैती के मामलों की भी जांच कर रही है. तरह-तरह की बातें हो रही हैं.'
जस्टिस विनीत सरन और जस्टिस अनिरुद्ध बोस की पीठ के समक्ष बंगाल सरकार की ओर से सीनियर एडवोकेट कपिल सिब्बल ने कहा कि जब भी यह आरोप लगता है कि जांच निष्पक्ष रूप से नहीं हो रही है तो अदालत तथ्यों को ध्यान में रखती है. पहली नजर में निष्कर्ष के बाद ही मामले को सीबीआई को ट्रांसफर कर देती है.