बंगाल में Mamata ने कैसे खींची PM मोदी और अमित शाह के आगे लंबी लकीर?- इन 5 कारणों से समझें
NDTV India
Mamata Banerjee पर पीएम मोदी, अमित शाह जैसे बड़े केंद्रीय नेताओं का सीधा हमला भी उनके लिए सहानुभूति का काम कर गया. पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव (Bengal Assembly Election Results 2021) में दीदी ओ दीदी, दो मई-दीदी गईं, दीदी की स्कूटी नंदीग्राम में गिर गई जैसे बयान बीजेपी पर उल्टे पड़े.
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव (West Bengal Assembly Election Results 2021) में सारी ताकत झोंकने के बावजूद बीजेपी ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) की अगुवाई वाली तृणमूल कांग्रेस (TMC) को सत्ता से हटाने का लक्ष्य पाती नहीं दिख रही है. रुझानों के हिसाब से टीएमसी ने 190 से ज्यादा सीटों पर बढ़त बना ली है, जबकि BJP 97 सीटों पर अटक गई है. चुनावी विश्लेषकों की मानें तो 'बंगाल की बेटी' ममता बनर्जी की तेजतर्रार छवि, बंगाली अस्मिता, महिलाओं और अल्पसंख्यकों का टीएमसी की ओर बड़ा झुकाव का सीधा फायदा तृणमूल को मिला. चुनाव आयोग समेत केंद्रीय एजेंसियों की चुनाव के दौरान जरूरत से ज्यादा दखल बीजेपी के खिलाफ गया.More Related News