बंगाल में 9 महीने बाद पहली मौत, महाराष्ट्र में अलर्ट पर हेल्थ एजेंसियां, जानें देशभर का लेटेस्ट कोरोना अपडेट
AajTak
भारत में गुरुवार तक ओमीक्रॉन सबवेरिएंट जेएन.1 के सबसे अधिक मामले केरल से सामने आए. राज्य में जेएन.1 संक्रमण के अब कुल 78 मामले पता चले हैं. महाराष्ट्र में गुरुवार को 117 नए कोविड-19 मामले सामने आए, जिससे राज्य में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 369 हो गई.
देश में कोरोना के नए मामलों में तेजी आई है. भारत में गुरुवार को COVID-19 के 692 नए मामले दर्ज किए गए. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार देश में कोरोना के कुल 4,097 एक्टिव केस हैं. पिछले 24 घंटों में देश में कोविड से 6 मौतें हुई हैं- इनमें दो महाराष्ट्र में और दिल्ली, कर्नाटक, केरल और पश्चिम बंगाल में एक-एक मौतें हुई हैं. पश्चिम बंगाल में नौ महीने से अधिक समय के बाद किसी कोरोना पॉजिटिव मरीज की मौत दर्ज की गई है.
राज्य के एक वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी के मुताबिक कोरोना वायरस संक्रमण वाले जिस मरीज की मौत हुई है, उसे कई अन्य बीमारियां भी थीं. अधिकारी ने पीटीआई-भाषा को बताया कि इस व्यक्ति को कोलकाता के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. यहां दिल का दौरा पड़ने से उसकी मौत हो गई. राज्य ने इस साल 26 मार्च को आखिरी कोरोना संक्रमित मरीज की मौत दर्ज की थी. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के निर्देशों के अनुसार, राज्य स्वास्थ्य विभाग के प्रतिनिधियों ने मृत व्यक्ति के स्वाब सैंपल को जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजा है.
महाराष्ट्र सरकार ने हेल्थ एजेंसियों को किया अलर्ट
भारत में गुरुवार तक ओमीक्रॉन सबवेरिएंट जेएन.1 के सबसे अधिक मामले केरल से सामने आए. राज्य में जेएन.1 संक्रमण के अब कुल 78 मामले पता चले हैं. महाराष्ट्र में गुरुवार को 117 नए कोविड-19 मामले सामने आए, जिससे राज्य में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 369 हो गई. राज्य सरकार ने अगले 10 दिन के लिए टेस्टिंग बढ़ाने और हेल्थ एजेंसियों को अलर्ट पर रहने का निर्देश दिया है. जेएन.1 सबवेरिएंट को लेकर नागरिकों को सलाह दी गई है कि वे कोविड-उपयुक्त व्यवहार बनाए रखें और अत्यधिक सतर्कता बरतें.
दिल्ली और गुजरात में कोरोना की स्थिति सामान्य
दिल्ली में एक व्यक्ति के जेएन.1 सबवेरिएंट से संक्रमित पाए जाने के एक दिन बाद स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने गुरुवार को लोक नायक जय प्रकाश नारायण अस्पताल का दौरा किया और कोविड की तैयारियों का आकलन किया. भारद्वाज ने कहा कि मरीजों के लिए सभी आवश्यक सुविधाओं के साथ कम से कम 20 बिस्तरों वाला एक वार्ड स्थापित किया गया है. गुजरात के स्वास्थ्य मंत्री रुशिकेश पटेल ने गुरुवार को कहा कि राज्य में कोरोनोवायरस की स्थिति चिंताजनक नहीं है, क्योंकि अब तक सब-वेरिएंट जेएन.1 से संक्रमित 36 मरीजों में से 22 पहले ही होम आइसोलेशन के दौरान ठीक हो चुके हैं.
दिल्ली दंगों के आरोपी शाहरुख पठान के परिवार से AIMIM के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की. AIMIM दिल्ली अध्यक्ष शोएब जमाल ने संकेत दिया कि यदि परिवार और स्थानीय लोग चाहें तो पार्टी शाहरुख को चुनाव लड़वाने को तैयार है. इससे पहले AIMIM ने दंगों के एक अन्य आरोपी ताहिर हुसैन को टिकट दिया था. BJP ने इस पर कहा कि दिल्ली की जनता दंगाइयों को बर्दाश्त नहीं करेगी.
हल्ला बोल के इस खास संस्करण में चर्चा बिहार में 2025 का किंग कौन होगा पर है. लोकसभा चुनाओं में मोदी सरकार की हैट्रिक लगाने के बाद NDA बनाम इंडिया गठबंधन की जो लड़ाई है वो अभी टू-टू पर ड्रॉ है. क्योंकि दो राज्य इंडिया ने जीते दो राज्य इंडिया गठबंधन ने जीते हैं. अब नए साल यानी 2025 में पहले दिल्ली में विधानसभा चुनाव होना है और उसके बाद बिहार में विधानसभा चुनाव की बिसाद बिचने लगेगी. देखें वीडियो.
कजाकिस्तान में अजरबैजान एयरलाइंस का विमान पक्षी की टक्कर के बाद क्रैश हो गया, जिसमें 42 लोग मारे गए. विमान ने करीब एक घंटे तक लैंडिंग की कोशिश की लेकिन पायलट इसमें विफल रहे. इस बीच जीपीएस में गड़बड़ी की बात भी सामने आ रही है, लेकिन अभी स्पष्ट वजह सामने नहीं आई है. खासकर ग्रोज्नी के पास जीपीएस जैमिंग का संदेह है.