
बंगाल में 72 घंटे पहले प्रचार थमेगा और रात में नाइट कर्फ्यू के कारण चुनाव प्रचार पर रोक : चुनाव आयोग
NDTV India
बंगाल में मतदान के शेष दौर में 72 घंटे पहले चुनाव प्रचार थम जाएगा. इसके साथ ही आयोग ने कहा कि रात में नाइट कर्फ्यू के कारण चुनाव प्रचार में रोक रहेगी.
कोरोना (Coronavirus) के बढ़ते मामलों के मद्देनजर पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव (West Bengal Assembly Election) को लेकर चुनाव आयोग (Election Commission) ने शुक्रवार को चुनाव अभियान से जुड़ी नई गाइडलाइन जारी की है. चुनाव आयोग ने कहा कि बंगाल में मतदान के शेष दौर में 72 घंटे पहले चुनाव प्रचार थम जाएगा. इससे पहले 48 घंटे चुनाव प्रचार समाप्त होने की अवधि 48 घंटे थी. इसके साथ ही आयोग ने कहा कि रात में नाइट कर्फ्यू के कारण चुनाव प्रचार में रोक रहेगी. इतना ही नहीं निर्वाचन आयोग ने शाम सात बजे से सुबह दस बजे तक पश्चिम बंगाल में रैलियों, जनसभाओं पर भी प्रतिबंध लगाया.More Related News