
बंगाल में सीएए लागू किया जाएगा, एनआरसी लाने की कोई योजना नहीं: कैलाश विजयवर्गीय
The Wire
पश्चिम बंगाल में चल रहे विधानसभा चुनाव के बीच भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने टीएमसी के इस दावे को ख़ारिज किया कि अगर भाजपा बंगाल में सत्ता में आई तो एनआरसी लागू करेगी. उन्होंने ज़ोर देकर कहा कि एनआरसी लाने की कोई योजना नहीं है, पर सीएए ज़रूर लागू होगा.
उन्होंने कहा, ‘हम चुनावों के बाद सीएए लागू करने को लेकर उत्साहित हैं, जैसा कि हमने अपने चुनाव घोषणापत्र में वादा किया है. यह हमारे लिए महत्वपूर्ण मुद्दा है क्योंकि हम उत्पीड़न का शिकार शरणार्थियों को नागरिकता देना चाहते हैं. अगर हम चुनाव जीतते हैं तो हमारी एनआरसी प्रक्रिया चलाने की कोई योजना नहीं है.’ प्रदेश भाजपा के सूत्रों के अनुसार नए नागरिकता कानून से भारत में 1.5 करोड़ से अधिक लोगों को फायदा मिलेगा जिनमें से 72 लाख से अधिक लोग पश्चिम बंगाल में हैं. हालांकि, पिछले साल जनवरी में सीएए पर ‘फैले भ्रम’ को दूर करने के पार्टी के राष्ट्रव्यापी अभियान के तहत सीएए पर जारी की गई भाजपा के बंगाली संस्करण के एक बुकलेट में इस बात का उल्लेख किया गया था कि इसके बाद एनआरसी लागू किया जाएगा. लेकिन हिंदी संस्करण की किताब में कहीं भी एनआरसी का जिक्र नहीं किया गया था. टीएमसी पर ‘भाजपा के खिलाफ भ्रामक सूचना फैलाने’ का आरोप लगाते हुए 64 वर्षीय नेता ने हैरानी जताई कि राज्य में सत्तारूढ़ पार्टी सीएए का विरोध क्यों कर रही है जो कई लोगों को फायदा पहुंचा सकता है.More Related News