![बंगाल में लॉकडाउन: EMU-लोकल ट्रेनों पर रोक, मालगाड़ियों-विशेष ट्रेनों की जारी रहेगी आवाजाही](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/07/544916b1af8050c12e166eb51caac2f9_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
बंगाल में लॉकडाउन: EMU-लोकल ट्रेनों पर रोक, मालगाड़ियों-विशेष ट्रेनों की जारी रहेगी आवाजाही
ABP News
बंगाल में जरूरी सेवाओं को छोड़कर सबकुछ बंद है. किराने और सब्जी की दुकानें सुबह सात बजे से 10 बजे (सिर्फ 3 घंटे) तक खुलेंगी.
नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस का खतरा बढ़ता ही जा रही है. हर रोज कोरोना वायरस का संक्रमण लाखों लोगों को अपनी चपेट में ले रहा है. वहीं कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए कई राज्यों में लॉकडाउन भी लगाया गया है. इस बीच पश्चिम बंगाल ने भी लॉकडाउन लागू किया गया है. साथ ही ईएमयू ट्रेन सेवा पर भी राज्य में रोक लगा दी गई है. पूर्वी रेलवे ने कहा है कि पश्चिम बंगाल में सभी स्थानीय, उपनगरीय और ईएमयू ट्रेन सेवाएं अगले आदेश तक निलंबित रहेंगी. वहीं अन्य विशेष ट्रेनों, मेल/एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेनों, पार्सल ट्रेनों और मालगाड़ियों की सेवाएं अगले आदेश तक निर्धारित समय के मुताबिक चलती रहेंगी. बता दें कि पश्चिम बंगाल में 16 मई से संपूर्ण लॉकडाउन लगाया गया है.More Related News