बंगाल में ममता,असम में जीती बीजेपी, 2021 में हारा सिर्फ चुनाव आयोग
The Quint
election commission TMC BJP: बंगाल में ममता,असम में बीजेपी जीती,2021 में हारा चुनाव आयोग. प्रशांत किशोर ने लगाए गंभीर आरोप. ec is biggest looser in 2021 elections. west bengal, tamil nadu elections
खेल में जीत या हार सिर्फ खेलने वाले दो विपक्षी टीमों की नहीं होती, बल्कि खेल निष्पक्ष हो और खेल का प्रबंधन सही हो, यह रेफरी की जीत और हार को भी तय करता है .अगर 2021 विधानसभा चुनाव को लोकतंत्र का खेल माने तो बंगाल में ममता, असम-पुडुचेरी में बीजेपी, तमिलनाडु में डीएमके और केरल में लेफ्ट को जीत मिली पर हारा सिर्फ चुनाव आयोग है .प्रशांत किशोर ने नतीजों के आने के बाद चुनावी रणनीतिकार की भूमिका से संन्यास लेते हुए चुनाव आयोग पर पक्षपात के गंभीर आरोप लगाए. आयोग ने एक ही जिले में 4 चरणों में चुनाव कराए. 24 परगना में ऐसा किया गया क्योंकि वहां TMC मजबूत थी. इतना पक्षपात करने वाला चुनाव आयोग मैंने कभी नहीं देखा. चुनाव आयोग ने बीजेपी को जिताने के लिए हर मुमकिन कोशिश की और आयोग ने बीजेपी की 'बी टीम' की तरह काम किया"प्रशांत किशोर पीके के आरोपों पर तो चुनाव आयोग की जवाब देगा लेकिन वैसे भी चुनाव आयोग पर जितने सवाल 2021 के चुनावों के दौरान उठे हैं, उतने तो शायद आजादी के बाद से तमाम चुनावों में नहीं उठे होंगे. चुनाव आयोग ,जो कि एक संवैधानिक निकाय है, की जिम्मेदारी सिर्फ निष्पक्ष चुनाव कराने की नहीं थी बल्कि जब देश इस अभूतपूर्व महामारी से गुजर रहा था ,हर रोज दो लाख से ज्यादा लोग संक्रमित और 2500 से ज्यादा लोगों की मौत हो रही थी ,तब उसकी जिम्मेदारी थी कि वह 'लेबल प्लेयिंग फील्ड' बनाता जहां लोकतांत्रिक चुनाव की शुद्धता भी बनी रहती और बड़े स्तर पर चुनाव 'सुपर स्प्रेडर' का काम भी नहीं करते.लेकिन चुनाव आयोग ना आचार संहिता को लागू करा पाया और ना ही कोविड गाइडलाइंस को.EC ने विधानसभा चुनाव को 'सुपर स्प्रेडर' बनने दियाजब एक संवैधानिक संस्था (मद्रास हाई कोर्ट) एक दूसरे संवैधानिक संस्था (चुनाव आयोग) पर टिप्पणी करते हुए उस पर मर्डर चार्ज लगाने की बात करें तो मामला संगीन हो जाता है.AIDMK नेता और तमिलनाडु परिवहन मंत्री एम.आर विजयभास्कर के याचिका पर सुनवाई करते हुए मुख्य न्यायाधीश संजीव बनर्जी और न्यायमूर्ति सेंथिलकुमार रामामूर्थि की बेंच ने चुनाव आयोग पर विधानसभा चुनाव में कोविड गाइडलाइंस का पालन ना करवाने का दोषारोपण करते हुए कहा कि "हम जिस स्थिति में हैं (महामारी )उसके लिए सिर्फ चुनाव आयोग जिम्मेदार है और चुनाव आयोग पर मर्डर का चार्ज लगना ...More Related News