
बंगाल में बीजेपी सांसद के आवास पर फेंके गए बम, पार्टी ने तृणमूल कांग्रेस पर लगाया आरोप
NDTV India
बंगाल BJP इकाई के अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा कि हमलावर संभवतः सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस से ताल्लुक रखते हैं. खबरों के अनुसार, कोलकाता से 100 किलोमीटर जगतदाल में अर्जुन सिंह के आवास पर बुधवार सुबह 6.30 बजे के करीब तीन युवक बाइक पर सवार होकर आए और उन्होंने ताबड़तोड़ बम फेंके.
कोलकाता में बीजेपी सांसद अर्जुन सिंह (BJP MP arjun Singh) के आवास पर मंगलवार रात को बमबारी की गई. इससे पश्चिम बंगाल में राजनीतिक हिंसा का मामला एक बार फिर गरमा गया है. भवानीपुर विधानसभा उपचुनाव के पहले इस वाकये से बीजेपी और तृणमूल कांग्रेस (Trinamool Congress) के बीच जुबानी जंग छिड़ सकती है. पार्टी ने इस हमले के लिए टीएमसी को जिम्मेदार ठहराया है. लेकिन तृणमूल कांग्रेस ने इन आरोपों को अभी इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है. बंगाल के गवर्नर जगदीप धनखड़ ने इस हमले को लेकर चिंता जाहिर की है.More Related News